ICC टी-20 Ranking: सिर्फ 2 भारतीय बल्लेबाज़ों को मिली टॉप 10 में जगह
Shortpedia
Content Team
Image Credit: shortpedia
ICC T-20 Ranking की ताजा लिस्ट में भारतीय टीम के बल्लेबाज लोकेश राहुल 823 अंक के साथ दूसरे नंबर पर बरकरार हैं, जबकि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 873 अंक के साथ अभी भी ICC टी-20 रैंकिंग में नंबर एक पर बने हुए हैंं। लिस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली 673 अंकों के साथ 10वें नंबर पर हैं। गेंदबाजों की लिस्ट में अफगानिस्तानी गेंदबाज राशिद खान नंबर एक पर हैं।