भारत ने जीत के साथ खत्म किया अंडर-20 एशियाई कप क्वालीफायर अभियान
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: the aiff
भारत ने एएफसी अंडर-20 एशियाई कप क्वालीफिकेशन में कुवैत को 2-1 से हराकर जीत के साथ अपना अभियान समाप्त किया। टाइसन सिंह ने 8वें मिनट तो गुरकीरत सिंह ने 77वें मिनट में भारत के लिए गोल किए। कुवैत के लिए गोल सालेह अलमहताब ने 73वें मिनट में दागा। अभ भारत ने एएफसी अंडर-20 एशियाई कप उज़बेकिस्तान 2023 के ग्रुप-एच में ऑस्ट्रेलिया और इराक के बाद तीसरा स्थान हासिल कर लिया।