x

दांत टूटने के बावजूद ध्यानचंद ने भारत को जिताया था 1936 का गोल्ड मेडल

Gaurav Kumar

News Editor
Image Credit: Shortpedia

1936 में हॉकी ओलंपिक का आयोजन बर्लिन में हुआ था। इस ओलंपिक में भारतीय टीम ने लीग राउंड में हंगरी को 4-0 से, अमेरिका को 7-0 और जापान को 9-0 से हराया था। वहीं सेमीफाइनल में टीम ने फ्रांस को 10-0 से मात दी थी। फाइनल में जर्मनी के खिलाफ 15 अगस्त 1936 को भारत 8-1 से जीता था। मैच के दौरान मेजर ध्यानचंद का दांत भी टूट गया था।