भारत ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में स्वर्ण जीता
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: twitter
भारत ने अजरबैजान के बाकू में आईएसएसएफ विश्व कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। इस दौरान इलावेनिल वालारिवान, रमिता और श्रेया ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। भारतीय तिकड़ी ने डेनमार्क की अन्ना नीलसन, एम्मा कोच और रिक्के माएंग इबसेन को 17-5 से हराया। पोलैंड को कांस्य पदक मिला। वो सोमवार को दो दौर के क्वालिफिकेशन के बाद फाइनल में पहुंची थीं।
