विम्बलडन में भारत के रोहन बोपन्ना सेमीफाइनल में पहुंचे
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter
भारतीय मेंस डबल्स प्लेयर रोहन बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एब्डेन ने विम्बलडन में अपना सफर जारी रखते हुए बुधवार को सेमीफाइनल में जगह बनाई है। डबल्स पेयर ने टालोन ग्रिक्सपुर और स्टीवंस की डच जोड़ी को मुश्किल मुकाबले में 6-7 (6-3), 7-5, 6-2 से हरा दिया। वहीं दूसरी ओर जेंटलमेंस सिंगल्स में डिफेंडिंग चैंपियन नोवाक जोकोविच और टॉप सीड कार्लोस अलकारेज ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
