IPL 2023: जो रूट मिनी नीलामी में हो सकते हैं शामिल- रिपोर्ट
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Newsbyte
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट आगामी IPL में खेलने के लिए इच्छुक नजर आ रहे हैं। उन्होंने तय किया है कि वे दिसंबर में होने वाली मिली नीलामी में शामिल होंगे। वैसे रूट ने इससे पूर्व साल 2018 में भी ऐसा ही प्रयास किया था, लेकिन तब उनमें किसी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी और वह अनसोल्ड रहे थे। 31 साल के रूट ने अब तक अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 32 मैच खेले हैं।