आईपीएल मेगा ऑक्शन खत्म, कुल 204 खिलाड़ी बिके
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Scroll
आईपीएल का मेगा ऑक्शन खत्म हुआ। दो दिन तक बेंगलुरु की होटल आईटीसी गार्डेनिया में चले इस इवेंट में कुल 204 खिलाड़ी बिके। इनमें 137 भारतीय और 67 विदेशी खिलाड़ी रहे। आईपीएल की सभी 10 फ्रेंचाइजी 561 करोड़ के साथ नीलामी में उतरी थी।इनमें से कुल 549.70 करोड़ रुपये फ्रेंचाइजियों ने लुटा दिए। कुल 108 खिलाड़ियों को 1 करोड़ से ज्यादा दाम मिले। 23 खिलाड़ियों को कोई खरीदार नहीं मिला।
