आयरलैंड बनीं टी-20 विश्व कप में 2 हैट-ट्रिक लेने वाली पहली टीम
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: times now news
आयरलैंड आईसीसी टी-20 विश्व कप के इतिहास में 2 हैट-ट्रिक लेने वाली पहली टीम बन गई है। 23 वर्षीय आयरिश पेसर जॉश लिटिल ने ये रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने न्यूज़ीलैंड के केन विलियमसन, जिमी नीशम और मिचल सैंटनर को आउट करके ये उपलब्धि हासिल की। टी-20 विश्व कप के इतिहास में आयरलैंड के लिए यह दूसरी हैट-ट्रिक है। टी-20 विश्व कप में हैट-ट्रिक लेने वाले पहले आयरिश गेंदबाज़ कर्टिस कैंफर थे।
