ईशान ने फेंका सटीक थ्रो तो शानदार फील्डिंग देख द्रविड़ ने थपथपाई फील्डिंग कोच की पीठ, वीडियो वायरल
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter
भारत ने कल पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 184 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड 111 रन पर सिमटा। मैच में ईशान किशन ने दो खिलाड़ियों को रन आउट कराया। ईशान की फील्डिंग देख हेड कोच राहुल द्रविड़ बेहद खुश दिखे। एक वीडियो में रोहित ईशान से मस्ती करते दिखे। वहीं, स्टैंड में बैठे द्रविड़ ने खुशी के मारे भारतीय टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप की पीठ थपथपाई।