एटीपी मास्टर्स 1000: सैलिसबेरी-राजीव ने जीता मोंटे कार्लो मास्टर्स टूर्नामेंट
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: tennis
जो सैलिसबेरी और राजीव राम ने कल रोलेक्स मोंटे कार्लो मास्टर्स टेनिस के फाइनल में जुआन सेबिस्टयन काबाल और राबर्ट फराह की जोड़ी को हराकर खिताब जीता। अमेरिका-ब्रिटिश जोड़ी ने कोलंबियाई जोड़ी को 6-4, 3-6, 10-7 से हराया। इस जीत से राम और सैलिसबरी का टूर-लेवल फाइनल में रिकॉर्ड 6-8 हुआ। वे दोनों टीमों के बीच एटीपी हेड टू हेड सीरीज में काबाल और फराह से 5-1 से आगे हैं।
