युवेंटस ने रोनाल्डो की ट्रांसफर फीस तय की, 252 करोड़ में बेच सकते हैं फुटबॉलर
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
क्रिस्टियानो रोनाल्डो दूसरे क्लब में जा सकते हैं। फिलहाल वो युवेंट्स में हैं। युवेंटस यूईएफए चैम्पियंस लीग में खराब परफॉर्मेंस के बाद रोनाल्डो को रिलीज़ करना चाह रही है। युवेंटस टीम रोनाल्डो को करीब 252 करोड़ रुपए में बेच सकती है। रोनाल्डो 2018 में युवेंटस को जॉइन करने के बाद से क्लब के बेस्ट प्लेयर रहे हैं। उन्होंने क्लब के लिए अब तक 121 मैच में 92 गोल दागे हैं और 22 असिस्ट किए हैं।