x

पिंक बॉल : सिलाई से लेकर रंगाई तक लगते हैं 7-8 दिन

jyoti ojha

News Editor
Image Credit: shortpedia

22 नवंबर को भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार भारत-बांग्लादेश के बीच पिंक बॉल से मैच खेला जाएगा। ऐसे में पिंक बॉल को लेकर चर्चा होना आम है| एक पिंक बॉल बनाने में 7-8 दिन लगते हैं। लाल गेंद में चमड़े को रंगने की सामान्य प्रक्रिया का इस्तेमाल होता है, लेकिन पिंक बॉल पर गुलाबी रंग की कई परत चढ़ाई जाती हैं, इसलिए इसे बनाने में एक हफ्ता लगता है।