कोहली ने घरेलू मैदान पर खेला 100वां वनडे, ऐसा करने वाले 5वें भारतीय खिलाड़ी बने
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: newsbytesapp
हाल ही में खेला गया भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे मैच कई रिकॉर्ड्स की सौगात लाया। इस मैच में कई रिकॉर्ड्स बने और एक रिकॉर्ड विराट कोहली के भी नाम रहा। विराट कोहली का भारतीय सरजमीं पर ये 100वां वनडे मैच था। ये उपलब्धि हासिल करने वाले कोहली 5वें भारतीय खिलाड़ी बने। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (164), एमएस धोनी (130), मोहम्मद अजहरुद्दीन (113) और युवराज सिंह (111) के नाम आते हैं।
