कोहली की तूफानी पारी ने रोक दी थी दिवाली की शॉपिंग, जैसे थम गया हो पूरा देश, UPI ट्रांजेक्शन भी प्रभावित
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Newsbyte
दिवाली से एक दिन पहले टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ कोहली की पारी का असर दिवाली की शॉपिंग पर भी नजर आया.इंवेस्टमेंट अफसर की ओर से साझा किए गए ग्राफ से खुलासा हुआ है कि रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान कोहली की बल्लेबाजी के समय यूपीआई ट्रांजैक्शन में तेज गिरावट हुई. कुछ देर के लिए ऑनलाइन शॉपिंग लगभग रूक गया था. पूरा देश टीवी या मोबाइल पर टकटकी लगाए मैच देख रहा था.