लुईस हैमिल्टन ने रिकॉर्ड 91वीं बार पोल पोजीशन हासिल की
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
Formula 1 car racer लुईस हैमिल्टन ने ब्रिटिश ग्रा. प्रि. में एक नया ट्रैक रिकॉर्ड बनाया और रिकॉर्ड 91वीं बार पोल पोजीशन हासिल की। उन्हें माइकल शूमाकर का 91 ग्रा. प्रि. जीतने के फॉर्मूला वन रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए पांच और जीत की जरूरत है। उन्होंने एक मिनट 24.303 सेकंड का समय निकाला। सिल्वरस्टोन सर्किट पर वह सात बार जीत दर्ज कर चुके हैं जो कि रिकॉर्ड है।
