लेफ़्टिनेंट कर्नल कुंतल बने Ironman Malaysia को सबसे कम समय में पूरा करने वाले भारतीय
Prajjval Tripathi
News Editor
Image Credit: Twitter
भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल कुंतल ने मलेशिया में नया इतिहास रचा। लेफ्टिनेंट कर्नल कुंतल, दुनिया में सबसे कठिन endurance चैलेंज मानी जाने वाली Ironman Malaysia को सबसे कम समय में पूरा करने वाले भारतीय बन गए। उन्होंने इस चुनौती को महज 12 घंटे और 14 मिनट में पूरा कर इतिहास रच दिया। कुंतल ने इस कारनामे को 26 अक्टूबर को मलेशिया के लांगकवी आइलैंड में अंजाम दिया।
