मंदिरा बेदी का बड़ा बयान: इंटरव्यू लेते समय क्रिकेटर्स मुझे घूरकर देखते थे
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Rediff
मंदिरा बेदी ने हालिया बड़ा बयान दिया कि जब क्रिकेट टूर्नामेंट्स के दौरान प्री-मैच शो की मेजबानी करती थीं तब कई क्रिकेटर्स उन्हें घूर-घूरकर देखते थे। मंदिरा कहती हैं कि उन्हें मेरे सवाल बहुत बचकाने लगते थे। वो अक्सर मेरे सवालों का जवाब भी नहीं देते। अगर जवाब दे भी देते थे तो उनके उत्तर का मेरे प्रश्न से कोई नाता ही नहीं होता था। मैं इसी से डरती थी
