मनु भाकर पांचवें स्थान पर, राही सरनोबत की राह मुश्किल
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: PTI
25 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के क्वालीफाइंग मुकाबले में मनु भाकर ने पांचवां स्थान हासिल किया। प्रिसिजन राउंड में राही सरनोबत 25वें नंबर रहीं। मनु ने पहले 97, 97, 98 के शॉट के साथ 292 अंक हासिल किये। राही ने 96, 97, 94 के शॉट के साथ 287 अंक हासिल किये। पहले स्थान पर सर्बियाई ज़ोराना अरुनोविच रहीं, जिन्होंने 100, 97, 99 के शॉट के साथ 296 अंक हासिल किये।
