आखिरी ओवर में मार्को यानसेन की हुई धुनाई, आपा खो बैठे मुथैया मुरलीधरन ने कहे अपशब्द!
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: The Hindu
20वें ओवर में गुजरात को जीत के लिए 22 रन चाहिए थे और गेंदबाजी मार्को यानसेन कर रहे थे। उनकी पांच गेंदों पर 19 रन आए तो डग आउट में बैठे सनराइजर्स हैदराबाद के स्पिन कोच मुथैया मुरलीधरन आपा खो बैठे। इस दौरान वो यानसेन को गालियां देते नज़र आए। उन्होंने कहा कि यानसेन क्यों राशिद को फुल टॉस बॉल फेंक रहे हैं। आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर गुजरात जीता।
