2023 से लेकर 2027 तक 777 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगी मेन्स क्रिकेट टीमें, फ्यूचर टूर प्रोग्राम जारी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: The Statesman
आईसीसी ने साल 2023 से लेकर 2027 तक के लिए क्रिकेट के 12 सदस्य देशों के लिए मेन्स क्रिकेट का फ्यूचर टूर प्रोग्राम जारी किया। इस दौरान पुरुष टीमें कुल 777 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगी। इनमें 173 टेस्ट, 281 वनडे और 323 टी-20 मैच शामिल हैं। ये सभी मैच आईसीसी इवेंट्स, द्विपक्षीय सीरीज और त्रिकोणीय सीरीज का हिस्सा होंगे। पिछले क्रिकेट साइकिल की तुलना में इस बार 83 मैच बढ़ाए गए।
