एफ-1 समारोह में शरीक न होने पर मर्सिडीज के ड्राइवर लुईस हैमिल्टन पर लग सकता है जुर्माना
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Amar Ujala
मोहम्मद बेन सुलेयाम को मोटर्र स्पोर्ट्स संस्था एफआईए के नए अध्यक्ष चुना गया। सुलेयाम ने पेरिस में हुए समारोह में शरीक न होने के लिए मर्सिडीज के ड्राइवर लुईस हैमिल्टन पर जुर्माने की संभावना से इनकार नहीं किया। हैमिल्टन अैर मर्सिडीज के टीम प्रिंसिपल टोटो अबुधाबी में हुई रेस में विवाद को लेकर विरोधस्वरूप समारोह में नहीं गए। विश्व चैम्पियनशिप के शीर्ष तीन ड्राइवरों को इसमें मौजूद रहना होता है।
