नस्लभेद के आरोपों के बाद माइकल वॉन बीबीसी के कॉमेंट्री पैनल से हटे
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: The local report
यॉर्कशायर के खिलाड़ी अजीम रफीक की ओर से लगाए गए नस्लभेद के आरोपों के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बीबीसी के कॉमेंट्री पैनल से हटने का फैसला किया है। माइकल वॉन ने आरोपों का खंडन किया। रफीक के मुताबिक, एक मैच से पहले वॉन ने उनसे और दो अन्य एशियाई खिलाड़ियों से कहा, 'यहां तुम्हारे जैसे काफी (एशियाई) लोग है, हमें इस बारे में कुछ करना पड़ेगा।'
