पीएसएल: मोहम्मद आमिर ने खोया आपा, इफ्तिखार अहमद से भिड़े
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter
पीएसएल में 14 जून को कराची किंग्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच मुकाबला हुआ। मैच में मोहम्मद आमिर गुस्से में इस्लामाबाद के बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद से बहस करते दिखे। पारी का 15 ओवर मोहम्मद आमिर फेंक रहे थे, इफ्तिखार अहमद सामने थे। उन्होंने इस ओवर के दौरान एक यॉर्कर गेंद डाली जिस पर इफ्तिखार ने चौका जड़ा दिया। इसके बाद आमिर बल्लेबाज से गुस्से में बात करते दिखे। इफ्तिखार ने भी पटलकर उन्हें जवाब दिया।
