दर्द से करहाते रहे मोहम्मद सिराज, चोटिल हाथ से निकला खून, बावजूद इसके झटका विकेट
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: firstsportz
भारत-न्यूजीलैंड पहले टी-20 मैच में गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद सिराज चोटिल हुए। वो दर्द में करहाते दिखे। चोट इतनी ज्यादा थी कि उनके हाथ से खून निकलने लगा। इसके बाद मैदान पर फिजियो बुलाया गया। न्यूजीलैंड के आखिरी ओवर में ये घटना घटी। कुछ देर बाद जब सिराज दोबारा गेंदबाजी करने को तैयार हुए तो स्टेडियम में फैंस ने उनका खूब उत्साह बढ़ाया। तब वो पट्टी बांधकर गेंदबाजी करते दिखे।
