4 बार IPL खिताब जीतकर MS Dhoni ने बनाया रिकॉर्ड, लेकिन Rohit Sharma से अब भी पीछे
Shortpedia
Content Team
Image Credit: zee news
एमएस धोनी ने चेन्नई सुपरकिंग्स चौथी बार आईपीएल टाइटल दिलाकर ये साबित कर दिया कि शेर कभी बूढ़ा नहीं होता. माही साल 2008 से ही सीएसके की कप्तानी करते आ रहे हैं, उनकी लीडरशिप में 'येलो आर्मी'ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं लेकिन एमएस धोनी लीडरशिप के मामले में रोहित शर्मा से पीछे रह गए हैं, 'हिटमैन' ने अपनी कैप्टनसी में मुंबई इंडियंस को 5 बार चैंपियन बनाया है.