पीएसएल के छठे सीजन की विजेता बनी मुल्तान सुल्तान्स, उपविजेता रही पेशावर जाल्मी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Dainik Jagran
पीएसएल 2021 फाइनल गुरुवार को अबू धाबी में हुआ। पीएसएल के छठे सीजन का विजेता मुल्तान सुल्तान्स रही। उपविजेता पेशावर जाल्मी से हुआ। पेशावर की टीम का ये चौथा पीएसएल फाइनल था, लेकिन तीसरी बार टीम को हार का सामना करना पड़ा। सिर्फ 2017 का पीएसएल पेशावर जाल्मी ने जीता था। मुल्तान सुल्तान्स ने पेशावर जाल्मी को 47 रन से हराया। मुल्तान सुल्तान्स ने 20 ओवर में 206 रन बनाए।
