पद्म श्री गूंगा पहलवान ने अपनी मांग को लेकर हरियाणा CM मनोहर लाल से पूछा- 'क्या मैं पाकिस्तान से हूं', सरकार ने दिया ये जवाब
Shortpedia
Content Team
Image Credit: latestly
शनिवार को गूंगा पहलवान के नाम से प्रसिद्ध वीरेंद्र सिंह ने ट्वीट किया था कि "माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी क्या मैं पाकिस्तान से हूं कब बनेगी कमेटी, कब मिलेंगे समान अधिकार. हरियाणा खेल के निदेशक पंकज नैन ने कहा " हरियाणा सरकार द्वारा वीरेंद्र को पहले ही 1.20 करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं जो देश में सबसे अधिक है. वीरेंद्र पहले से ही राज्य खेल विभाग में कार्यरत हैं, उन्हें पैरालिंपियन के समान ग्रुप B पोस्ट ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने लेने से इनकार कर दिया."