पाकिस्तान ने 44वें चेस ओलिंपियाड से हटने का फैसला लिया
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: news9live
कश्मीर से रिले टॉर्च के गुजरने के विरोध में पाकिस्तान ने 44वें चेस ओलिंपियाड से हटने का फैसला लिया। रूस और चीन भी ओलंपियाड में भाग नहीं ले रहे हैं। चेन्नई में आयोजित हो रहे 44वें अंतर्राष्ट्रीय शतरंज ओलंपियाड में कुल 188 देश के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे है। यह ओलंपियाड 1927 से लगातार आयोजित किया जा रहा है। इस बार भारत में यह पहली बार आयोजित हो रही है।
