वीजा आश्वासन नहीं मिलने पर भारत से बाहर टी-20 विश्व कप की मांग करेगी PCB
Shortpedia
Content Team
Image Credit: shortpedia
इस साल के अंत में भारत में टी-20 विश्व कप खेला जाना है और इसमें पाकिस्तान को भी हिस्सा लेना होगा। हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को वीजा मिलने की चिंता सता रही है। PCB चेयरमैन एहसान मनी का कहना है कि यदि भारत वीजा देने के लिए लिखित आश्वासन नहीं देता है तो वे टी-20 विश्व कप का आयोजन भारत की बजाय UAE में कराने की मांग करेंगे।