रियाल मैड्रिड के फुटबॉलर करीम बेंजेमा ने जीता बेलोन डी’ओर 2022 अवॉर्ड
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Arab news
रियाल मैड्रिड के स्टार स्ट्राइकर करीम बेंजेमा ने बेलोन डी’ओर 2022 का अवॉर्ड जीता। यह अवॉर्ड पाने वाले वह 5वें फ्रांसीसी खिलाड़ी हैं। उनसे पहले साल 1998 में फ्रांसीसी फुटबॉलर जिनेदिन जिदान ने यह अवॉर्ड जीता था। बेजेंमा 1956 में इंग्लैंड के दिग्गज सर स्टेनली मैथ्यूज के बाद सबसे उम्रदराज बैलोन डी’ओर विजेता बने। मैथ्यूज ने 41 साल की उम्र में अवॉर्ड जीता। वहीं, बेजेंमा की उम्र 34 साल है।