रोहित शर्मा ने छक्के लगाने के मामले में शाहिद अफरीदी को पछाड़ा
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: aaj tak
न्यूजीलैंड के खिलाफ रांची टी-20 में उन्होंने छक्के जमाने के मामले में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को पछाड़ा। रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 450वें छक्के पूरे कर लिए। रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट में 450 या उससे ज्यादा छक्के लगाने वाले महज तीसरे बल्लेबाज हैं। 404वीं पारी में रोहित ने यह कमाल किया जबकि अफरीदी ने 487 पारी खेली थीं। जबकि क्रिस गेल ने 499 पारी खेलकर ये कारनामा किया।
