रोहित शर्मा ने खरीदी लग्जरी कार Lamborghini Urus SUV, जानें कीमत और फीचर्स
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
रोहित शर्मा ने लग्जरी कार Lamborghini Urus SUV खरीदी। इसकी कीमत करीब 3 करोड़ 10 लाख है। इसमें चार ड्राइविंग मोड्स - Strada, Sport, Corsa और Neve मिलेंगे। ग्राहकों को एडाप्टिव एयर सस्पेशन, एक्टिव डैम्पिंग, 4-व्हील ड्राइव और 4-व्हील स्टीयरिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे। इस कार में एक 4.0 लीटर V8 ट्विन टर्बो इंजन मिलेगा। ये इंजन 641 बीएचपी का मैक्सिमम पावर और 850 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
