22 हजार करोड़ के चेल्सी क्लब को बेचकर यूक्रेन की मदद करेंगे रूस के रोमन अब्रामोविच
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Money Control
रूस-यूकेन युद्ध के बीच रूस के रोमन अब्रामोविच सबसे बड़े फुटबॉल क्लब में से एक चेल्सी को बेचकर उस आय से यूक्रेन पर रूसी हमले से प्रभावित लोगों की मदद करने वाले हैं। स्विस अरबपति हैंसजॉर्ग वाइस ने चेल्सी खरीदने में इच्छा दिखाई है। 2020-2021 यूएफा चैंपियंस लीग की विजेता चेल्सी को रोमन ने 2003 में खरीदा था। इस फुटबॉल क्लब की कीमत 22 हजार करोड़ रुपये से अधिक है।
