सचिन तेंदुलकर ने इस कंपनी में किया 20 लाख डॉलर का निवेश
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
सचिन तेंदुलकर ने डिजिटल मनोरंजन और टेक्नोलॉजी कंपनी JetSynthesys में करीब 14.8 करोड़ रुपये का निवेश किया। निवेश से सचिन और कंपनी के संबंध मजबूत हुए। दोनों के बीच पहले से ही डिजिटल क्रिकेट डेस्टिनेशन '100एमबी' और immersive cricket games - 'सचिन सागा क्रिकेट' एवं 'सचिन सागा वीआर' के लिए ज्वॉइंट वेंचर है। पुणे बेस्ड कंपनी के भारत के अलावा जापान, ब्रिटेन, यूरोपीय संघ और अमेरिका में भी कार्यालय हैं।
