नए दौर के बॉलर्स को छकाते दिखे सचिन, आईसीसी ने जारी किया एडिटिड वीडियो
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: instagram
आईसीसी ने सचिन तेंदुलकर का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें 'क्रिकेट के भगवान' इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर, ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस, बांग्लादेश के मुस्तफिजरु रहमान, पाकिस्तान के हसन अली और दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा की गेंद पर जमकर बल्ला बजाते दिख रहे हैं। बता दें, यह सभी शॉट्स सचिन के ओरिजनल शॉट्स हैं, लेकिन गेंदबाजों को एडिट किया गया है। असली मैच में गेंदबाज कोई और ही थे।
