अंडर-23 वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप: ग्रीको-रोमन कैटेगरी में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय पहलवान बने साजन भानवाला
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Dainik Bhaskar
स्पेन में अंडर-23 वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में भारत के साजन भानवाला ने ग्रीको-रोमन कुश्ती में 77 किलो वेट केटगेरी में ब्रॉन्ज मेडल जीत कर इतिहास रचा। वह ग्रीको-रोमन कुश्ती में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने रेपचेज फाइनल में यूक्रेन के दिमित्रो वासेत्स्की को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता। मेडल इसलिए भी खास है, क्योंकि अब तब भारतीय पहलवान फ्री स्टाइल कैटेगरी में ही मेडल जीत रहे थे।