पुरुषों की प्रोफेशनल फ्रेंचाइजी क्रिकेट में पहली महिला कोच बनीं साराह टेलर
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Newsbyte
इंग्लैंड की पूर्व महिला विकेटकीपर बल्लेबाज साराह टेलर ने क्रिकेट को अलविदा कहने के बावजूद एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वह पुरुषों की फ्रेंचाइजी क्रिकेट में कोच बनने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी हैं। 32 साल की साराह को अबु धाबी टी-10 लीग में टीम अबु धाबी ने अपना असिस्टेंट कोच नियुक्त किया है। साराह ने 2019 में तनाव के कारण क्रिकेट को अलविदा कहा था।