रणजी फाइनल में सरफराज खान का दमदार शतक, 6 में 900 से ज्यादा रन बनाए
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Ndtv
रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मुंबई और मध्य प्रदेश के बीच खेला जा रहा है। दूसरे दिन मुंबई के विस्फोटक बल्लेबाज सरफराज खान शानदार शतक जड़ा। सरफराज इस सीजन में 900 से ज्यादा रन बना चुके हैं। सरफराज ने रणजी ट्रॉफी 2019-2020 में 6 मैचों में 928 रन बनाए थे। अभी उन्होंने छह मुकाबले खेले हैं। सरफराज के पास एक सीजन में एक हजार रन पूरे करने का मौका है।
