स्टंप उखाड़कर फेंकने और अंपायर से बदतमीजी करने के कारण शाकिब पर लगा जुर्माना और बैन
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Newsbyte
बीते शुक्रवार को वायरल हुए वीडियो के बाद आखिरकार शाकिब अल हसन के खिलाफ कार्यवाई कर दी गई है। ढाका प्रीमियर लीग के मैच में शाकिब ने अपना आपा खोया था और भद्रजनों के खेल को खराब किया था। अब शाकिब पर इस लीग के तीन मैचों का बैन लगाया गया है। इसके अलावा शाकिब पर भारी जुर्माना भी लगाया गया है। आपको बता दें कि शाकिब ने अपने कृत्य के लिए मांफी मांगी थी।