शर्टलेस युजवेंद्र को देख शिखर को याद आई अपनी दादी, वीडियो वायरल
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter
राजस्थान रॉयल्स ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें शिखर धवन और युजवेंद्र चहल कॉमेडी वीडियो बनाते दिखते हैं। वीडियो में शिखर चहल से कहते हैं, "तुझे रब दा वास्ता ये कमीज पहन ले।" युजवेंद्र जब कुछ जवाब नहीं देते तो शिखर धवन आगे कहते हैं, "तुझे देख के मुझे अपनी दादी याद आती है।" इस पर युजवेंद्र चहल कहते हैं, "तेरी दादी भी बॉडी बिल्डर थी।"