सिमोना हालेप डोपिंग टेस्ट में फेल, लगा अस्थायी बैन
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: press herald
रोमानिया की 31 साल की दो बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन सिमोना हालेप अगस्त में अमेरिकी ओपन के दौरान डोपिंग टेस्ट में फेल हुई थीं। अंतरराष्ट्रीय टेनिस इंटीग्रिटी एजेंसी ने अब उन पर अस्थायी रूप से बैन लगाया। उन्होंने सितंबर में कहा था कि वह नाक की सर्जरी के कारण बाकी के सत्र में नहीं खेलेंगी। हालेप ने प्रतिबंधित पदार्थ रोक्साडुस्टैट लिया था, जो किडनी की बीमारी में इस्तेमाल होता है।
