स्पेन का 21 भारतीय पहलवानों को वीजा देने से इनकार
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Times now news
स्पेन के दूतावास ने पोंटेवेदरा में अंडर-23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भाग लेने जा रहे 21 भारतीय पहलवानों को वीजा देने से इनकार किया। वीजा आवेदन इसलिए खारिज हुआ क्योंकि स्पेन को संदेह था कि खिलाड़ी वीजा अवधि समाप्त होने तक देश नहीं छोड़ेंगे। भारतीय कुश्ती महासंघ ने 30 सदस्यीय टीम चुनी थी, लेकिन 9 खिलाड़ियों को ही वीजा मिला। वीजा न मिलने वालों में अमित पंघाल भी शामिल हैं।