मालदीव स्पोर्ट्स अवार्डस में सुरेश रैना को स्पोर्ट्स आइकन से नवाजा गया
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना को मालदीव सरकार द्वारा मालदीव स्पोर्ट्स अवार्डस 2022 में प्रतिष्ठित स्पोर्ट्स आइकन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। बता दें कि सुरेश रैना को 16 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ नामांकित किया गया था, जिनमें पूर्व रियल मैड्रिड और ब्राजील के फुटबॉलर रॉबटरे कार्लोस, जमैका के धावक असफा पॉवेल, श्रीलंका के पूर्व क्रिकेट कप्तान सनथ जयसूर्या और डच फुटबॉल के दिग्गज एडगर डेविड्स शामिल थे।
