17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक ओमान और यूएई में आयोजित होगा टी-20 विश्व कप
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: times of oman
ओमान और संयुक्त अरब अमीरात में 17 अक्टूबर से 14 नवंबर 2021 तक टी-20 विश्व कप आयोजित होगा। ओमान अगले तीन महीनों में इस संबंध में तैयारी पूरी कर लेगा। आईसीसी ने ऐलान किया कि भारत में कोरोना के कारण इसे शिफ्ट किया गया। ओमान भी अपने यहां बड़ी-बड़ी टीमों से दो-दो हाथ करेगी, जिसमें श्रीलंका और बांग्लादेश जैसी टीमें भी शामिल हैं। इन टीमों को लीग स्टेज में पहुंचने के लिए क्वालीफायर्स खेलने होंगे।
