ताइपे ओपन: पी. कश्यप हारे, तनीषा महिला डबल्स और मिक्स्ड डबल्स में हारीं
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: the quint
पारुपल्ली कश्यप ताइपे ओपन के पुरुष सिंगल्स में मलेशिया के सूंग जू वेन के खिलाफ 12-21, 21-12, 17-21 से हारे। सुपर 200 टूर्नामेंट का यह क्वार्टरफाइनल मैच 55 मिनट तक चला। तनीषा और ईशान भटनागर की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी 32 मिनट तक चले मिक्स्ड डबल्स मुकाबले में मलेशिया की हू पांग रोन और तोह एई वेई से 19-21, 12-21 से हारे। तनीषा और श्रुति मिश्रा महिला डबल्स स्पर्धा में 16-21, 22-20, 18-21 से हारीं।
