x

सुपर स्लो मोशन और स्पीड गन जैसी तकनीक का होगा IPL में इस्तेमाल

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Shortpedia

IPL 2020 में दर्शकों की कमी को देखते हुए एलइडी वॉल लगाया जाएगा। यह मैदान पर दर्शकों की कमी को खलने नहीं देगा। इसके साथ ही बॉल का बैट के किसी हिस्से से संपर्क हुआ है या नहीं, यह जानने के लिए स्निकोमीटर का इस्तेमाल होगा। इसके अलावा स्पीड गन, सुपर स्लो मोशन, बॉल स्पिन आरपीएम, और पिच विज़न जैसी तकनीक का इस्तेमाल आईपीएल के इस 13वें सीजन में किया जाएगा।