ओपनर ने जड़ा शतक, दूसरा बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाया
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Britannica
इंग्लैंड के क्लब क्रिकेट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हार्शम बनाम होर्ले सरे के इस मुकाबले में पारी की शुरुआत करने आए एक बल्लेबाज जो विलिस ने तो विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया। जबकि, दूसरे बल्लेबाज अल्फ्रेड हैन्स तब तक खाता भी नहीं खोल सके। विलिस ने 44 गेंद में 103 रन बनाए। उनके बल्ले से 11 चौके और 9 बेहतरीन छक्के निकले।
