सात्विकसाईराज और चिराग की जोड़ी खिताब से दो कदम दूर
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Sports ndtv
भारत के अनुभवी शटलर सात्विकसाईराज रंकीरेड्डीऔर चिराग शेट्टी की जोड़ी का फ्रेंच ओपन में जीत का सिलसिला जारी है। इस भारतीय जोड़ी ने फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली। पुरुषों के युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में भारतीय जोड़ी ने उलटफेर करते हुए अंतिम चार में जगह बना ली। उनका सामना अब सेमीफाइनल में चोई सोल गयू और किम वोन हो की कोरियाई जोड़ी से होगा।
