टिम ब्रेसनन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से लिया संन्यास
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: the cricketer
इंग्लैंड के ऑलराउंडर टिम ब्रेसनन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लिया। 36 वर्षीय ब्रेसनन के 20 साल के करियर पर विराम लगने की पुष्टि काउंटी क्लब वारविकशायर ने की। ब्रेसनन ने सभी फॉर्मेट्स में कुल 142 मुकाबले खेले, जिसमें 23 टेस्ट शामिल रहे। संन्यास के बाद ब्रेसनन बोले, 'यह काफी कठिन निर्णय रहा, लेकिन शीतकालीन ट्रेनिंग पर लौटने के बाद मुझे लगता है कि यह सही समय है।'
