टोक्यो ओलिंपिक: 100 मीटर बैकस्ट्रोक में भारत के 2 स्विमर्स
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: the bridge
पहली बार दो भारतीय स्विमर्स ने क्वालिफेशन टाइम पार कर टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई किया। साजन प्रकाश ने पिछले महीने रोम में सेटे कोली ट्रॉफी में पुरुषों के 200 मीटर बटरफ्लाई में एक मिनट 56.38 सेकेंड का समय निकाला। वहीं श्रीहरि नटराज सेटे कोली ट्रॉफी में 100 मीटर बटर स्ट्रोक में टाइम ट्रायल के दौरान 53.77 सेकेंड का ओलिंपिक क्वालिफिकेशन टाइम निकाल कर ओलिंपिक के लिए जगह पक्की की।
